Pages

2011-05-21

Mohabatt - मुहब्बत

मुहब्बत क्या है,
किसी की मीठी सी आवाज़,
या फिर कोई मोहक अंदाज़,
दिल को छु लेने वाली बोली,

 या शरारती आँख-मिचोली,
हमे तो बस मुहब्बत की
प्यास है।

मुहब्बत क्या है,
कोई
दिलासा देती हाथ,
किसी अपने का साथ,
कहीं कड़े धूप में छाया,
या मोहमई कोई काया, 

हमे तो बस मुहब्बत की तलाश है।

मुहब्बत वोह है,
वो जो दुःख में साथ निभाती है,
वो जो गम में भी हंसाती है,
जो भरोसे का एहसास दिलाये,
जो हर पल साथ निभाए,

हमने उस मुहब्बत को जाना है।

मुहब्बत
वोह है,
जो बेझिजक तुमसे प्यार करे,
जो दुनिया से यह कहते ना डरे,
जिसके बिना ज़िन्दगी अधूरी है,
जिसकी ख़ुशी सबसे ज्यादा ज़रूरी है,
हमे उसी मुहब्बत को अपनाना है।

No comments:

Post a Comment