Pages

2012-01-05

Vociferation - ललकार

ज़िन्दगी सिर्फ जिंदा रहने का ही नहीं
जिंदादिली का भी नाम है
रोज़-मर्रा के कठिनाईयोँ को पीछे छोड़
आगे बढ़ना हमारा काम है

इरादा ये ठान लो आज दिल में तुम भी
ज़िन्दगी में कुछ कर दिखायेंगे
करेंगे मुसीबत का डट के मुक़ाबला
हर मंज़िल को हम पाएंगे

लेकिन जब हो अनगिनत बाधाएं
और हो जाये कभी हार से सामना
सुन लेना अपने दिल की ललकार
कभी भी, कभी भी हार न मानना

जोश, मोहब्बत, ज़ज्बात, जुनून
ज़िन्दगानी के सेज येही तो सजाते हैं
ज़िन्दगी पूरी तरह तो वोह जीते हैं
जो अपने हार का भी जस्न मानते हैं

No comments:

Post a Comment