Pages

2012-01-20

Love Tango

I know you want to hate me
But then, really, that's fine;
I know you still do love me
But you'll never be mine...

I didn't know what to feel
The sense of ardour surreal
A feeling so strong I couldn't ignore
It was something I hadn't felt before
Everything felt great
And life looked ornate
We were together, entwined by Fate.

I know you want to hate me
But then, really, that's fine;
I know you still do love me
But you'll never be mine...

I felt we were going strong
Now, I see I got it wrong
Your heart remained out of reach
Beyond a wall I could not breach
For, I could never find
What's in your mind
You had never left your past behind.

I know you want to hate me
But then, really, that's fine;
I know you still do love me
But you'll never be mine...

So you ended the miseries
Leaving behind memories
Now that those days are gone
And you find yourself all alone
Just lose your fears
Baby, no more tears
There waits a heart to be truly yours.

I know you want to hate me
But then, really, that's fine;
I know you still do love me
But you'll never be mine...

2012-01-05

Vociferation - ललकार

ज़िन्दगी सिर्फ जिंदा रहने का ही नहीं
जिंदादिली का भी नाम है
रोज़-मर्रा के कठिनाईयोँ को पीछे छोड़
आगे बढ़ना हमारा काम है

इरादा ये ठान लो आज दिल में तुम भी
ज़िन्दगी में कुछ कर दिखायेंगे
करेंगे मुसीबत का डट के मुक़ाबला
हर मंज़िल को हम पाएंगे

लेकिन जब हो अनगिनत बाधाएं
और हो जाये कभी हार से सामना
सुन लेना अपने दिल की ललकार
कभी भी, कभी भी हार न मानना

जोश, मोहब्बत, ज़ज्बात, जुनून
ज़िन्दगानी के सेज येही तो सजाते हैं
ज़िन्दगी पूरी तरह तो वोह जीते हैं
जो अपने हार का भी जस्न मानते हैं

2012-01-04

Rebellion - विद्रोह

ज़िन्दगी को तराजू पे तोलकर
पहलुओं का साथ निभाना भूल गए
कोरे पन्ने हिसाबो से भरकर
क्यूँ रंगोँ को आज़माना भूल गए

क्या हुआ जो कुछ सवाल थे यूं
जिनका जवाब मालूम न था
आँसू जो पलकोँ तक रह गए
कभी वोह भी तो महरूम न थे

अगर आज हंसी है मुनासिब
कभी गम भी तो है झेलना
जीना तो तब जीना कहलाये
जब हो जान की बाज़ी खेलना

शिद्दत तो बस मुनाफे के लिए
हम प्यार-मोहब्बत भूल चुके
रोज़-मर्रा के बर्दाश्त में हम
शायद शिकायत भूल चुके

रोज़ समझौता करते करते
बस आधी ज़िन्दगी जी रहे हैं
आज अपने ही हाथोँ से हम
ज़हर का प्याला पी रहे हैं

क्यूँ खींचे हैं यह झूटे सरहद
और क्यूँ बेगानी डरना आज
हर रुकावट को चीर कर
हमें है मन-मानी करना आज

जो इमारतें हैं रूडी आदत की
उनकी है बुनियाद हिला देना
आज हर एक झूठी दीवार को
है हमें मिटटी में मिला देना

आज खून-पसीना बहने दो
कल ख़ुशी के आँसू रोएंगे
एक सुनहरे कल के खातिर
हम आज नए ख्वाब पिरोएँगे